29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना कैफ ने खरीदी सलमान की पसंद की ये कार, कीमत उड़ा देगी होश

आपको बता दें कि कैटरीना के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं। उनके पास 42 लाख रुपए की आॅडी क्यू 3 के....Katrina kaif

2 min read
Google source verification
Katrina kaif

Katrina kaif

बॉलीवुड अभिनेत्री Katrina Kaif इन दिनों सुपरस्टार Salman Khan के साथ आने वाली फिल्म 'Bharat' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कैटरीना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री ने अपने लिए एक नई लक्जरी कार खरीदी हैं। सोशल मीडिया पर कैटरीना की कार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस भी इस कार को लेकर कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि कैटरीना के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं। उनके पास 42 लाख रुपए की आॅडी क्यू 3 के अलावा मर्सिडीज एमएल 350 (50 लाख रुपए) और ऑडी क्यू 7 (80 लाख रुपए) भी पहले से है। अब कटरीना ने रेंज रोवर Range Rover खरीदी है। बताया जा रहा है कि सलमान की यह पसंदीदा कार है।

इस टॉप मॉडल गाड़ी की कीमत भारत में 49 लाख से 65 लाख के बीच है। खास बात ये है कि कैटरीना की नई गाड़ी का नंबर वही है जो उनकी ऑडी का है। इंटरनेट पर वायरल तस्वीर के अनुसार कैटरीना की ऑडी का नंबर MH 02 CS 8822 है। इसके साथ अब नई रेंज रोवर का नंबर भी MH 02 CS 8822 है। फिल्मी फ्रंट पर बात करें तो कैटरीना आखिरी बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आई थीं। फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं।