
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
Vicky Kaushal News: बॉलीवुड इंडस्ट्री में विक्की कौशल के बारे में कहा जाता है कि वो काफी डाउन टु अर्थ हैं। इस बात के लिए लोग उनकी तारीफ भी करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विकी ने बताया कि मिडिल क्लास वैल्यूज उन्हें पेरेंट्स से मिली हैं। ये इतनी कूट-कूटकर भरी हैं कि वह इससे पूरी तरह ऊपर नहीं उठ पाएंगे।
विक्की कौशल बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर खुद को साबित कर चुके हैं। वह बड़े स्टार हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि घर पर रखी कार उन्हें चलाने नहीं दी जाती थी। एक और मजेदार घटना बताई जब 'मोस्ट डिजायरेबल' का टैग मिलने पर उनकी मां ने घर पर ट्रोलिंग की थी।
विक्की के मां पापा ने सिखाया जरूरत और लग्जरी में फर्क
विक्की कौशल की एक और खास बात है कि वो सोशल गेदरिंग, पैप्स या फैन्स से मिलने पर स्टार वाइब्स नहीं देते हैं। फिल्म कंपेनियन से बातचीत में उन्होंने बताया, “मेरे पेरेंट्स ने इस बात का ध्यान रखा कि मैं और सनी दोनों को जरूरत और लग्जरी में फर्क पता हो। वे हमेशा बोलते रहे कि जरूरत की चीजें हम मुहैया करवाएंगे। लग्जरी तुम्हें खुद कमानी पड़ेगी। यह बात हमेशा से तय थी।”
विक्की को नहीं थी गाड़ी से घूमने की इजाजत
विक्की ने आगे बताया, “जब हम कॉलेज जाते थे, जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था हमारे घर पर सेकंड हैंड कार थी लेकिन हमें ड्राइव करने की इजाजत नहीं थी। बस मैं मम्मी को योगा क्लास छोड़ने जा सकता था लेकिन अगर मुझे अपनी जॉब या काम के सिलसिले में जाना है या अनुराग सर के ऑफिस या ऑडिशन वगैरह के लिए जाना है तो मुझे बस या ऑटो ही लेना होता था। मैं अकेले कार लेकर नहीं घूम सकता था। ऐसा करना है तो आपकी अपनी कमाई से कार लेनी होगी।”
विक्की का मां ने उड़ाया मजाक
विक्की ने बताया, “मुझे याद है एक बार साल 2018 या 19 में एक बड़े पब्लिकेशन ने मोस्ट डिजायरेबल की लिस्ट निकाली थी, जिसमें मेरा नाम आ गया था। मैं ट्रिप से लौटा। दोस्तों के साथ खूब मस्ती की, खाया ये वो। वापस आकर शर्ट खोलकर लेटा था। मेरी मॉम आकर बोलीं, ऐ देख लो, ये है मोस्ट डिजायरेबल। लेकिन ट्रोलिंग जब घर पे होती है ना आप शांत रहते हो।”
Updated on:
26 Jul 2023 02:15 pm
Published on:
26 Jul 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
