
कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में शुमार हैं। वह जो भी पहने छाह जाती हैं। लेकिन बात इंडियन वेयर की करें तो वह उसमें काफी हॅाट लगती हैं। इंडियन आउटफिट में कैटरीना की खूबसूरती देखते ही बनती है और इस बात के कई सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। वह अक्सर इंडियन आउटफिट में स्पाट करती हैं। और अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं। साड़ी या लहंगा, इंडियन आउटफिट में कैटरीना की खूबसूरती का मुकाबला करना है मुश्किल ।
बॅालीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हैं कटरीना कैफ। उनका हर एक लुक लोगों को काफी पंसद आता हैं। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वैसे तो उनपर हर रंग जचता है। लेकिन लाइट कल्र के ड्रेस में कटरीना किसी महरानी या परी से कम नहीं लगती हैं। उनकी शादी की हर एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इंडियन रिती रिवाज से किया था कटरीना कैफ ने शादी शादी महेंदी हल्दी से लेकर हर एक फंक्शन में कटरीना ने इंडियन आउटफिट पहना था
कटरीना इंडियन आउटफिट में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। हालाकि कटरीना कभी कभी किसी फंक्सर में ही इंडियन आउटफिट में नजर आती हैं। लेकिन लोग उनकी लुक देखकर हैरान हो जाते हैं। कैटरीना कैफ के करड़े मनीश मल्होत्रा डिजाइन करते हैं। खूबसूरती और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन आप कैटरीना कैफ को कह सकते हैं।
कैटरीना कैफ की खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा का राज एक्सरसाइज है। कैटरीना ने एक इंटर्वयू में बताया कि कई बार इस रूटीन को मेंटेन करना मुश्किल होता हैं। लेकिन एक्सरसाइज से वो न केवल फिजिकली बल्कि मेंटली भी बेहतर महसूस करती हैं। एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है। जिससे कि मूड अच्छा और एनर्जी से भरा रहता है।
कैटरीना को काम के दौरान भले ही हेवी मेकअप करना पड़ता है लेकिन इसके बाद वो त्वचा को साफ करने, टोनिंग और मॉइश्चराइज करने का पूरा ख्याल रखती हैं। कैटरीना रात में ब्यूटी आयल से मेकअप रिमूव करके ही सोती हैं।वह घर में कभी भी मेकअप का इस्तमाल नहीं करती हैं।
कैटरीना कैफ अपनी फेशियल मसल को टोन करने के लिए फेशियल एक्सरसाइज करती हैं। इससे कोलेजन बनाता है और चेहरे पर बनने वाली बारीक लाइनें कम होती हैं। और आप यंग भी इससे दिखते हैं। उनका हर एक लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता हैं।
Updated on:
15 Jan 2022 01:17 pm
Published on:
15 Jan 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
