ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा का बदल गया पूरा लुक, ताजा तस्वीरें देख फैंस हुए हैंरान
Published: Jan 14, 2022 07:36:17 pm
फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी का पूरा लुक चेज हो गया हैं। शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 26 साल की हो गई हैं अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है।
ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 26 साल की हो गई हैं और अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें उनका लुक एक दम डिफरेंट लग रहा है।लोगों को उनका नया लुक काफी ज्यादा पंसद आ रहा हैं।