
katrina kaif and Salman khan
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इन दिनों कैटरीना अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने शेयर किया है।
इस वीडियो में कैटरीना कैफ बड़े मजेदार अंदाज में सलमान खान को प्रपोज करती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो फिल्म 'भारत' से है, जिसे अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'द प्रपोजल'। इस वीडियो में अभिनेत्री, सलमान खान से कहती नजर आ रही हैं,'मेरी शादी की उम्र हो गई है और मुझे तुम अच्छे लगते हो...तो बोलो शादी कब करनी है।' इस पर सलमान सिर्फ मैडम सर मैडम सर कहते रहते हैं।
फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'असल में ये सीन अली अब्बास जफर का नहीं था बल्कि खुद कैटरीना कैफ कहना चाहती थी। वहीं एक यूजर ने तो अली अब्बास से खास रिक्वेस्ट कर डाली और कहा कि प्लीज अली सर इन दोनों की शादी करवा दो। बता दें कि फिल्म 'भारत' इस साल ईद पर 5 जून को रिलीज होगी।
Published on:
25 May 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
