24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया-रणबीर के रिश्ते की सच्चाई जान सकपका गईं कैटरीना, कहा-बिना देखे कभी नहीं करूंगी यकीन

जहां यह दोनों नजदीक आ रहे हैं वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कुछ घबराई सी नजर आ रही हैं।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 03, 2018

katrina kaif reaction on alia bhatt and ranbir kapoor relationship

katrina kaif reaction on alia bhatt and ranbir kapoor relationship

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता दिन प्रतिदिन मजबूत होता दिखाई दे रहा है। दोनों ने सीधे तौर पर नहीं पर यह ऐलान कर दिया है कि वह एक दूसरे के साथ हैं। हर दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है। लेकिन जहां यह दोनों नजदीक आ रहे हैं वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कुछ घबराई सी नजर आ रही हैं।

जी हां, खबरों के मुताबिक हाल में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली। इस स्टोरी में उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं कहा लेकिन उनकी बातों से सीधा इशारा उसी तरफ जा रहा है। कैटरीना ने लिखा, मैं तभी यकीन करूंगी जब खुद अपनी आखों से देखूंगी या फिर जब देखूंगी तभी यकीन करूंगी। उनके इस पोस्ट से लग रहा है कि उन्हें चाहकर भी यकीन नहीं हो पा रहा कि आलिया और रणबीर अब साथ हैं।

वहीं इस बारे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब जानती हैं। गौरतलब है कि दीपिका और रणबीर अब काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं। रणबीर अक्सर अपने दिल की बात दीपिका से शेयर करते हैं। और बताया जा रहा है कि दीपिका भी इस रिश्ते के बारे में सबकुछ जानती हैं। वह काफी खुश हैं कि रणबीर और आलिया साथ हैं।

इसके अलावा बता दें रणबीर को इंडस्ट्री में आए 10 साल को चुके हैं। उनका कॅरियर ग्राफ बीच में खराब हो गया था इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आलिया संग अपने रिश्ते की सच्चाई बताई। इतने साल बिताने के बाद, और इस दौरान करीब 14 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रणबीर कपूर ने माना कि उनका करियर अब उतना सफल नहीं है जितना पहले था और इस बीच आलिया के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी एक्टर ने दिल की बात कही है।

रणबीर कपूर ने बताया, ‘हां, वो सचमुच अभी नईं हैं और मैं इस पर और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। एक कलाकार के तौर पर, एक व्यक्ति के रूप में, आलिया – सही शब्द क्या है- वो अभी बह रही हैं। जब मैं उनका काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं, बल्कि जिंदगी में भी, वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।’

इसके अलावा उनसे पूछा गया कि नए प्यार में पड़ने पर बेस्ट चीज क्या होती है, तो रणबीर ने बताया, ‘यह हमेशा बहुत उत्साह देता है। एक नया व्यक्ति है, नई धड़कन के साथ आता है। पुरानी चालें फिर से नई चाल बन जाती हैं। आकर्षक और रोमांटिक होने के नाते, मुझे लगता है कि मैं आज अधिक संतुलित हूं। मैं संबंधों को और अधिक महत्व देता हूं। मैं चोट लगने को समझ सकता हूं जब एक व्यक्ति इससे गुजरता है, जो मैं कुछ साल पहले तक नहीं कर सकता था।’

इन सभी से एक बात तो पक्की है कि रणबीर और आलिया सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बस अब इन दोनों का सरेअाम इस बात को कुबूलने का इंतजार है।