
katrina kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में करीब 16 वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी और आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि जब उन्हें दर्शकों का प्यार मिलता है तो कैसा महसूस करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा-बहुत संतुष्टि मिलती है।
उन्होंने कहा,'जीरो' और 'भारत' जैसी फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री और दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। फिल्मों में अभिनय ने मुझे अविश्वसनीय रूप से संतुष्टि दी है। मेरे लिए, सबसे शानदार जगह फिल्म सेट है क्योंकि मैं सिर्फ एक चरित्र की खोज और फिल्मों का हिस्सा बनने की प्रक्रिया से प्यार करती हूं। हर पल का आनंद लेने की कोशिश करती हूं।'
आगे की योजना पर उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ना चाहती हूं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सूर्यवंशी' इसमें अक्षय कुमार उनके अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।
Published on:
08 Jan 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
