
कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि कैटरीना ने अपने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उनकी डेब्यू फिल्म 'बूम' मानी जाती है, जो कि वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। कैटरीना की पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा। उन्होंने अपने अब तक के कॅरियर में कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं और कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। आइए नजर डालते हैं कैटरीना की कुछ सुपरफ्लॉप फिल्मों पर।

युवराज: वर्ष 2008 के आखिर में आई यह फिल्म 'युवराज'इंडियन ड्रामा पर आधारित थी। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, ज़ायद खान, कैटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स थे। फिल्म में ए आर रहमान ने अपना संगीत दिया था। लेकिन यह फिल्म भी पर्दे पर ज्यादा दिन नहीं चली।

हमको दीवाना कर गए: 2006 में आई उनकी फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए‘ बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि फिल्म की कहानी अच्छी थी। इस फिल्म में कैटरीना के साथ अभिनेता अक्षय कुमार लीड रोल में थे। रोमांटिक ड्रामा पर आधारित यह फिल्म ब्रिटिश फिल्म ‘नॉटिंग हिल’ से इंस्पायर्ड थी।

फितूर: वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘फितूर’ एक रोमांटिक ड्रामा थी। फिल्म में कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, लारा दत्ता और तब्बू के साथ नजर आईं। यह फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म अपनी लागत को भी नहीं निकाल सकी।

बार बार देखो: साल 2016 में ही कैटरीना की एक और फिल्म आई ‘बार बार देखो’। यह फिल्म भी रोमांटिक ड्रामा पर आधारित थी। इस फिल्म को करण जौहर, ऋतेश सिध्वानी और फरहान अख्तर जैसे निर्माताओं ने मिलकर बनाया लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।

जग्गा जासूस: वर्ष 2017 में आई 'जग्गा जासूस' भी कैटरीना के कॅरियर की सुपरफ्लॉप फिल्म साबित हुई। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को दक्षिण अफ्रीका में फिल्माया गया।