7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Katrina Kaif से लेकर Akshay Kumar तक इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुसीबत बने फैंस, शादी से लेकर मरने तक के लिए कर चुके हैं ‘ब्लैकमेल’

इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को उनके एक फैन की ओर से जान से मारने धमकी मिली है, जिसके बाद वो सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार के साथ ऐसा कुछ हुआ है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके फैंस सारी हदें पार करते हुए उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 28, 2022

Katrina Kaif से लेकर Akshay Kumar तक इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुसीबत बने फैंस

Katrina Kaif से लेकर Akshay Kumar तक इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुसीबत बने फैंस

हाल में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशन (Vicky Kaushal) को एक फैन की ओर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. सितारे कामयाब होने के बाद इतनी फैन फॉलोइंग बटोर लेते हैं कि कब, कौनसा फैन उनके लिए मुसिबत बन जाए इसका अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता.

ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि फैंस जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके स्टार के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है. फैंस के दिलों में अपने चहेते सितारे के लिए जुनून कई बार सारी हदें पार कर देते हैं कि जससे वो खुदको और अपने पसंददीदा स्टार को परेशानी में डाल देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बातने जा रहे हैं, जिनके फैंस की दीवानगी उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गई थी.

यह भी पढ़ें: 'मेरी भावना को ठेस...', Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर Sumona Chakravarti ने कही ये बात


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण के भी एक पागल फैन ने उनके लिए मुश्किले खड़ी कर दी थीं. दरअसल फिल्म 'दिल धड़कने दो' की रिलीज पार्टी के बाद जब दीपिका होटल से बाहर निकलीं तो एक फैन ने एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की इतनी जिद पकड़ ली कि आखिर में एक्ट्रेस को उसके साथ सेल्फी लेनी ही पड़ी.


ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन के लिए तो उनके फैंस की दीवानगी बयां ही नहीं की जा सकती. मेल से लेकर फीमेल फैंस उनकी बॉडी के दीवाने हैं. ऐसी ही एक फीमेल फैन ऋतिक के पीछे पड़ गई थी, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें काफी कुछ करना पड़ गया था. खबरों की माने तो ये एक रशियन लड़की थी, जो ऋतिक का पीछा करते हुए उनके जुहू वाले घर और ऑफिस तक पहुंच गई थी. एक्टर को अपनी इस फैन से बचने के लिए पुलिस तक की मदद लेनी पड़ी थी.


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल स्टार बन चुकी है, लेकिन उनके लिए भी एक बार उनका एक फैन की दीवानगी मुसीबत बन गई थी. खबरों की माने तो एक बार एक फैन ने जबरन उमके घर में घुसने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं वो एक्ट्रेस के लिए मिठाई, चूड़ियां और फूल लेकर आया करता था.


अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार की एक फीमेल फैन ने भी अपनी दीवानगी में सारी हदें पार करते हुए एक्टर को परेशानी में डाल दिया था. खबरों की माने तो उनकी एक फीमेल फैन उनके घर के बाहर तीन दिन तक धरने पर बैठी रही, जब अक्षय को इस बात का पता चला उन्होंने उस फैन को अंदर बुलाया. लड़की उनको देखते ही उनसे लिपटकर रोने लगी और उनको अपना बिछड़ा हुआ बॉयफ्रेंड बताने लगी. यहां तक कि लड़की ने यहां तक कह दिया था कि अगर एक्टर उनसे शादी नहीं करेंगे तो वो आत्महत्या कर लेगी.


विद्या बालन (Vidya Balan)

ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ भी हो चुका है. वो भी ऐसे ही एक सिरफिरे फैन की दीवानगी का शिकार हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एक फैन ने अपनी सारी हदे पार करते हुए उनके फिल्म के सेट पर पुंच गया था. इतना ही नहीं उस फैन ने कई बार एक्ट्रेस का उनके घर तक पीछा भी किया था. इस सिरफिरे फैन से पीछा छुड़ाने के लिए एक्ट्रेस को पुलिस को मदद लेनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: ‘कोठेवाली पर फिल्म बनाने का…’, एक्टर ने Sanjay Leela Bhansali को बुढ्ढा बताते हुए कही ऐसी बात! लोग ले रहे आड़े हाथ