
katrina kaif
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हाल ही नेहा धूपिया के चैट शो में डायरेक्टर रोहित ने बताया कि कैटरीना फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस क्वीज मास्टर हैं, वे बहुत सवाल करती हैं। रोहित ने आगे बताया, 'फिल्म की स्क्रिप्टिंग के पहले दिन से रिलीज होने तक मेरी टीम जानती है कि मैं कभी भी कुछ भी चेंज कर सकता हूं। इसलिए पूरी टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहती है।'
इसमें अक्षय पुलिस के किरदार में हैं। इसमें उनके जबरदस्त एक्शन स्टंट देखने को मिलेंगे। मूवी में वह कैटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी।
'सूर्यवंशी' रोहित की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'सिंघम', 'सिंघम 2' और 'सिंबा' बना चुके हैं। अक्षय कॉप सीरीज में काम करने वाले तीसरे एक्टर हैं। उनसे पहले अजय देवगन और रणवीर सिंह उनकी इस सीरीज में काम कर चुके हैं।
Published on:
31 Dec 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
