
Katrina Kaif Akshay Kumar
Akshay Kumar और Katrina Kaif लंबे समय बाद फिल्म 'Sooryavanshi' में एक साथ नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में दोनों पति—पत्नी की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में ये सभी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। शो में कैटरीना ने खुलासा किया कि वे अक्षय को राखी बांधना चाहती हैं।
शो के होस्ट कपिल शर्मा के सवाल में कैटरीना ने कहा कि रक्षा बंधन का असली मतलब है वो भाई जो आपका और आपकी सुरक्षा का ख्याल रखता है। मैं समझती हूं कि एक तरह से मेरे और अक्षय के लिए यह सही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जो मेरी रक्षा करते हैं और ख्याल रखते हैं। तो मुझे लगा क्यों नहीं।''सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया है।
आपको बता दें कि कैटरीना और अक्षय ने पहली बार साल 2006 में आई फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' में नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया जिसमें 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज किंग', 'दे दना दन' और 'तीस मार खान' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए।
Published on:
21 Mar 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
