
katrina kaif
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही एक सुपरहीरो फिल्म में नजर आ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने बेस्ट फ्रेंड अली अब्बास जफर की मूवी का हिस्सा बनेंगी। अली सुपरहीरो फिल्म की कहानी लिख रहे हैं जिसका वह निर्देशन और प्रोडक्शन भी करेंगे। इसमें कैटरीना लीड रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इस रोल के लिए सबसे उचित हैं। फिल्म में अब तक के सबसे शानदार स्टंट होंगे जिन्हें किसी भी महिला कलाकार करते हुए पहले नहीं दिखाया गया है। अली फिल्म स्क्रिप्ट फाइनल करने के बाद ग्राउंड वर्क पर काम पूरा करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कैटरीना, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी है। इसमें वह करीब 9 साल बाद अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और इनकी केमिस्ट्री को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। अक्षय और कैटरीना 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'दे दना दन' और 'वेलकम' जैसी मूवी में नजर आ चुके है।
Published on:
08 Feb 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
