
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। इससे पहले भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। लेकिन हाल ही में कटरीना ने अक्षय को करियर की शुरुआत में हमेशा साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है।
दरअसल, सूर्यवंशी फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान कटरीना ने कहा- मैं अक्षय कुमार को धन्यवाद करना चाहूंगी। क्योंकि अक्षय कुमार ने मेरे करियर के शुरुआत में एक को-स्टार के तौर पर पूरा सपोर्ट किया था। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे।"
कटरीना ने आगे कहा कि उनके सुझाव से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में काफी मदद मिली है। मैं ये बड़े ही विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया।" आपको बता दें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' फिल्म एक पुलिस ड्रामा फिल्म है। पहले ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
Updated on:
14 Mar 2020 04:33 pm
Published on:
14 Mar 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
