28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की इस बात पर कैटी पेरी ने दिया अजीब रिएक्शन

कैटी पेरी मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगी कैटी पेरी के लिए करण जौहर ने रखी थी पार्टी

2 min read
Google source verification
mira.jpeg

नई दिल्ली: हॉलीवुड की फेमस सिंगर कैटी पेरी इन दिनों भारत आई हुई हैं। कैटी, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगी। कैटी के भारत आने की खुशी में फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने एक वेलकम पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े-छोटे सितारे शामिल हुए। इस पार्टी में से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद की पत्नी मीरा कैटी पेरी से कुछ कहती नजर आ रही हैं, जिसपर उनका शॉकिंग वाला रिएक्शन आता है।

वीडियो में दिख रहा है कि तीनों-चारो लोग आपस में बात कर रहे हैं। लेकिन इस बीच मीरा कुछ ऐसा कह देती हैं कि कैटी के चेहरे के हाव-भाव ही बदल जाते हैं। हालांकि इस वीडियो की आवाज साफ नहीं है, जिस वजह से ये पता नहीं चल पाता कि मीरा ने कैटी से क्या कहा। लेकिन एक्सप्रेशन्स देखकर ये साफ है कि मीरा की बात कैटी को काफी पसंद आई और हैरान भी कर गई। वहीं वीडियो में करण भी कैरी से बात करते नजर आ रहे हैं और साथ ही साथ शाहिद साथ में खड़े मुस्कुरा रहे हैं।

बता दें कि मीरा के अलावा भी कैटी पैरी के साथ इस पार्टी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। करण की इस पार्टी में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के साथ ही साथ आलिया भट्ट, नताशा पूनावाला, मलाइका अरोड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारों शामिल हुए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं।