28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिकल फेस्टिवल खत्म होने के बाद कैटी पेरी ने करण जौहर को गले मिलकर कहा थैंक्यू और भारत को कहा बॉय

म्यूजिकल फेस्टिवल में हिस्सा लेने भारत आई थी कैटी पेरी कैटी पेरी के स्वागत के लिए करण जौहर ने दी थी पार्टी पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सितारें भारत को अलविदा कहकर घर के लिए निकली कैरी पेरी

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 17, 2019

katy perry with bollywood celebrity

katty perry with bollywood celebrity

नई दिल्ली। भारत दौरे में अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी (American Singer Katy Perry) ने फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है। इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की। वहीं इंडिया टूर खत्म होने के बाद कैटी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान कैटी ग्रे स्वेट और जैकेट मे देखा गया। मीडिया को देखते हुए कैटी ने मीडिया को पोज देना शुरू कर दिया।

कैटी पेरी ने अपने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ गले मिलते हुए एक फोटो शेयर भी शेयर किया है।

दिशा पाटनी के सिक्स पैक एब्स देख टाइगर की बहन कृष्णा को लगी आग, फोटो पर कर डाला ऐसा कमेंट

वहीं कैटी ने अपने स्वागत में रखी पार्टी में पहुंचे सभी सितारों के साथ भी फोटो को शेयर कर बड़ा ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है-'कैली गर्ल मीट बॉलीवुड बेबस'

शानिवार को एक म्यूजिक इवेंट (Music Event) के लिए भारत आए रोअर क्रोनर ने अपने पावर-पैक परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ग्रैमी अवार्ड विनर दुआ लीपा के साथ स्टेज शेयर किया।

इंवेट के दौरान कैटी काफी खूबसूरत लग रही थी।