22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा की डेब्यू फिल्म खतरे में, निर्माता और निर्देशक में ठनी

सारा की डेब्यू फिल्म खतरे में, निर्माता और निर्देशक में ठनी  

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 24, 2017

sara

sara

सैफ अली खान आैर अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान बॉलीवुड फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू कर रही हैं। अभी फिल्म की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई है कि रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे है। इस फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता प्रेरणा चोपड़ा के बीच फिल्म रिलीज की तारीख को लेकर आपसी बहस चल रही है। एक सूत्र ने कहा,'गट्टू (अभिषेक) इस फिल्म को शाहरुख खान अभिनीत और आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन शाहरुख के साथ रिलीज को लेकर चर्चा कर रही प्रेरणा को निर्देशक अभिषेक का यह विचार बेकार लगता है।'

सूत्र ने कहा, 'इस क्रम में गट्टू इस फिल्म की रिलीज तारीख ट्विटर पर घोषित करने की सोच रहे थे, वहीं प्रेरणा अभिनेता शाहरुख को मनाने में लगी हुई थीं, ताकि 'केदारनाथ' आनंद की फिल्म के साथ रिलीज न हो।' दोनों के बीच इस फिल्म की रिलीज को लेकर गर्मा-गर्मी का माहौल अब भी बना हुआ है। जहां एक ओर प्रेरणा इस फिल्म को शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज नहीं होने देना चाहतीं, वहीं अभिषेक इसी फिराक में हैं। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

सारा को ये सीख देते हैं सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ 'केदारनाथ' की शूटिंग कर रहे हैं। सारा की जी-तोड़ मेहनत और उनकी काबिलियत से प्रभावित सुशांत कहते हैं कि 'केदारनाथ' सारा की पहली फिल्म जरूर है लेकिन सारा फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखती हैं। सुशांत की मानें तो वह अपने अनुभव से सारा को सिर्फ एक ही सीख देते हैं कि कभी भी असफलताओं से भयभीत मत होना।

एक अवॉर्ड समारोह के रेड कारपेट पर नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में सुशांत ने कहा, 'सारा बेहद मेहनती हैं, मुझे उनके बारे में फिलहाल कुछ भी कहने के लिए मना किया गया है। आप फिल्म देखेंगे तो पता चलेगा उन्होंने दिल लगाकर मेहनत की है। जब मैं कोई काम करते समय खुश रहता हूं और मुझे वह काम करते समय मजा आता है तो सब कुछ बहुत अच्छा होता है और 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही मजा आ रहा है।'