2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kesari Movie Dialogue: अक्षय के ये दमदार डायलॉग खड़े कर देंगे रोंगटे, खौल उठेगा खून

Kesari Movie Dialogue: ट्रेलर (Kesari Trailer) में अक्षय Akshay kumar के दमदार डायलॉग दिखाए गए हैं जो आप में भी जोश भर देंगे

2 min read
Google source verification

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' (Kesari) को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद अब इसका ट्रेलर (Kesari Trailer) भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पोस्टर और टीजर पहले लोगों के दिलों दिमाग पर छा चुके हैं। अब फिल्म ट्रेलर रिलीज होते ही हर कोई अक्षय कुमार की तारीफ करने से नहीं थक रहा। ट्रेलर रिलीज के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्षय और उनकी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय के दमदार डायलॉग (Kesari Dialogues) दिखाए गए हैं जो आप में भी जोश भर देंगे। तो जानते हैं उन डायलॉग्स के बारे में।

शुरुआत इस डायलॉग से:
'केसरी' के ट्रेलर की शुरुआत लड़ाई के मैदान से होती है जिसमें अक्षय कुमार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'एक गौरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं आज जवाब देने का वक्त आ गया है।'

इसके बाद जब युद्ध का बिगुल बजता है तो अक्षय कहते हैं,'बाहर कम से कम 10 हजार हैं और हम 21, 'केसरी का रंग का मतलब समझते हो, बहादुरी का रंग है, शहीदी का।'

ट्रेलर में एक और दमदार डायलॉग है। इसमें अक्षय कहते हैं,'आज मेरी पगड़ी भी केसरी है और जो बहेगा मेरा लहू वो भी मेरा केसरी है और मेरा जवाब भी केसरी।'