
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' (Kesari) को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद अब इसका ट्रेलर (Kesari Trailer) भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पोस्टर और टीजर पहले लोगों के दिलों दिमाग पर छा चुके हैं। अब फिल्म ट्रेलर रिलीज होते ही हर कोई अक्षय कुमार की तारीफ करने से नहीं थक रहा। ट्रेलर रिलीज के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्षय और उनकी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय के दमदार डायलॉग (Kesari Dialogues) दिखाए गए हैं जो आप में भी जोश भर देंगे। तो जानते हैं उन डायलॉग्स के बारे में।
शुरुआत इस डायलॉग से:
'केसरी' के ट्रेलर की शुरुआत लड़ाई के मैदान से होती है जिसमें अक्षय कुमार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'एक गौरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं आज जवाब देने का वक्त आ गया है।'
इसके बाद जब युद्ध का बिगुल बजता है तो अक्षय कहते हैं,'बाहर कम से कम 10 हजार हैं और हम 21, 'केसरी का रंग का मतलब समझते हो, बहादुरी का रंग है, शहीदी का।'
ट्रेलर में एक और दमदार डायलॉग है। इसमें अक्षय कहते हैं,'आज मेरी पगड़ी भी केसरी है और जो बहेगा मेरा लहू वो भी मेरा केसरी है और मेरा जवाब भी केसरी।'
Updated on:
22 Feb 2019 11:48 am
Published on:
21 Feb 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
