27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ही दिन BOX OFFICE पर फुस्स साबित हुई सोनाक्षी की ‘खानदानी शफाखाना’, कमाए सिर्फ इतने लाख

मूवी को फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने मिला जुला रिस्पांस दिया है। हाल में फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Khandaani Shafakhana Poster

Khandaani Shafakhana Poster

इस हफ्ते सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज हुई है। फिल्म में रैपर बादशाह के साथ वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। मूवी को फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने मिला जुला रिस्पांस दिया है। हाल में फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।

खबरों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनाक्षी की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 75 लाख रुपए की कमाई की है। अगर ये आंकड़ें सहीं साबित होते हैं तो यह फिल्म सोनाक्षी सिन्हा की एक और फ्लॉप फिल्म बन सकती है। बता दें कि हाल में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। अब अगर सोनाक्षी की इस फिल्म का भी ऐसा ही हाल होता है तो निश्चित तौर पर यह सोनाक्षी के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।

फिल्म में सोनाक्षी, बेबी सिंह का रोल प्ले कर रही हैं। वह लोगों को गुप्त रोग के बारे में जागरुक करती नजर आ रही हैं। वह अपने मामा (अनु कपूर) का गुप्त रोग का क्लीनिक संभालती हैं। वह पूरी फिल्म में सेक्स के बारे में खुलकर बात करते हुए भी दिख रही हैं। हालांकि इस टॉपिक पर पहले भी कुछ फिल्म बन चुकी है। लेकिन इस फिल्म को दूसरी फिल्मों से अलग होने का दावा किया जा रहा है। फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह है कि इस फिल्म का प्रमोशन रैपर बादशाह भी करते नजर आए। फिल्म में वरुण शर्मा सोनक्षी सिन्हा के भाई का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सेक्स जैसे विषय के बारे में बताया गया है जिस पर खुलकर ज्यादा बात नहीं होती है। ऐसे में बेबी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।