28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खानदानी शफाखाना’ का दूसरा ट्रेलर आया सामने, गुप्त रोग क्लीनिक चलाती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

सामने आए ट्रेलर में सोनाक्षी गुप्त रोग का क्लीनिक चलाती नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Khandaani Shafakhana Trailer Scene

Khandaani Shafakhana Trailer Scene

'खानदानी शफाखाना' ( Khandaani Shafakhana ) का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ( Varun Sharma ) और वरुण शर्मा ( Varun Sharma ) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सामने आए ट्रेलर में सोनाक्षी गुप्त रोग का क्लीनिक चलाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह इसके प्रति लोगों को जागरुक करती भी देखी गईं। सोनाक्षी का साथ वरुण शर्मा देते नजर आए। हालांकि इसके चलते उन्हें समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

2 मिनट 13 सेकेंड के ट्रेलर कुछ खास करने में नाकाम साबित होता है। कॉमेडी जोनर की फिल्म होने के बावजूद यह वीडियो लोगों को हंसान में नाकाम हुआ। पूरे ट्रेलर में ऐसे चंद ही सीन्स दिखते हैं जिसमें लोग हंसते नजर आए। हालांकि बादशाह के गाने ने जरुर थोड़ा एंटरटेन किया। इस ट्रेलर की टैग लाइन बात तो करो दी गई है। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है।

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान में सोनाक्षी ने कहा, 'मैंने फिल्म की पहली लाइन पिच सुनी, जिसमें एक लड़की कहानी है और उसे उसके अंकल से एक सेक्स क्लीनिक चलाने के लिए विरासत के रूप में मिलती है, मैंने सोचा कि ये लोग मुझे इस तरह की फिल्म क्यों अप्रोच कर रहे हैं। लेकिन जब मैंने पूरी कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए। इस फिल्म में एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में चर्चा होनी चाहिए।'