
khushi kapoor tattoo meaning special connection with sridevi
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर आज देश के पॅापुलर स्टार किड्स में गिनी जाती हैं। अभी उन्होंने फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया है और सोशल मीडिया से लेकर पैपराजी तक सभी उन्हें कवर करना पसंद करते हैं।
खुशी जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं और खूबसूरत होती जा रही हैं। आज जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बी-टाउन की सबसे चर्चित बहनों की जोड़ी में गिनी जाती हैं। आपको बता दें हाल में ये कपूर गर्ल्स ईशा अंबानी की शादी का हिस्सा बनीं। इस दौरान खुशी की एक तस्वीर सामने आई जिसमें पहली बार उनके एक टैटू दिखाई दिया।
इस टैटू को ध्यान से देखें तो इसमें रोमन नंबर्स लिखे हैं। पर इसका मतलब बहुत खास है। जी हां आपको बता दें ये टैटू खुशी के पूरे परिवार से जुड़ा है। दरअसल इस टैटू में जो नंबर लिखे हैं वो खुशी, जाह्नवी, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बर्थडे डेट्स हैं।
ये टैटू खुशी की बर्थ डेट से शुरू होता है यानी कि 5 नवबंर, जिसे रोमन लेटर में 'V' लिखा गया है। इसके बांद 'VI' लिखा है जो कि जाह्नवी की बर्थडेट (6 मार्च) है फिर आगे उनकी मां श्रीदेवी की बर्थडेट 'XIII' (13 अगस्त) और लास्ट में बोनी कपूर की बर्थडेट 'XI' (11 नवंबर) लिखा गया है।
Published on:
16 Dec 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
