18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही चावला को कियारा आडवाणी ने बोला ‘आंटी’, कहा – ‘इसके लिए वो मुझे मारेंगी…’

कियारा आडवाणी ने जूही चावला की तारीफ की है, जिन्हें वे आंटी कहकर पुकारती हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जूही चावला उनके पापा जगदीप आडवाणी के बचपन की दोस्त हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 20, 2022

जूही चावला को कियारा आडवाणी ने बोला 'आंटी', कहा - 'इसके लिए वो मुझे मारेंगी...'

जूही चावला को कियारा आडवाणी ने बोला 'आंटी', कहा - 'इसके लिए वो मुझे मारेंगी...'

बॉलीवुड के कई सितारे स्टार किड्स होने की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्मी सितारों के काफी करीबी या फिर दोस्त रहे हैं। उन्हीं में से एक बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी भी हैं। कियारा ने यह भी बताया कि दिवंगत एक्टर अशोक कुमार के साथ उनका क्या रिश्ता है।

कियारा आडवाणी का फैमिली बैकग्राउंड काफी जटिल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला को आंटी कहा है। एक ताजा इंटरव्यू में, जब कियारा से जूही को आंटी कहने के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जूही इस बात के लिए उन्हें मारेंगी।

हाल ही कियारा आडवाणी में आशीष चंचलानी और जेनिस सेक्विएरा के चैट शो 'सोशल मीडिया स्टार' में हिस्सा लिया। इस शो में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। कियारा आडवाणी ने शो में अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बताया।

एक्ट्रेस ने बताया कि हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता सईद जाफरी और अशोक कुमार से कनेक्शन रहा है। हालांकि यह कनेक्शन सीधे तौर पर नहीं रहा है। उन्होंने बताया, "मेरे नाना ने दोबारा शादी जिस महिला (नानी) से की थी, वे अशोक कुमार की बेटी हैं। इसलिए, अशोक कुमार से भी मेरा एक रिश्ता हैं। मेरे ग्रांडफादर के भाई सईद जाफरी हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनमें से किसी से भी कभी नहीं मिली। मुझे उनके बारे में और भी बातें पता चलीं, जब मैंने अपने मम्मी-पापा से कहना शुरू किया कि मैं फिल्मों में जाना चाहती हूं।"

कियारा ने खुलासा किया कि वे जिस माहौल में पली-बढ़ीं हैं, वे उनके करियर के उलट था। कियारा ने कहा कि उन्होंने बड़ी होकर कोई ‘फिल्मी कहानी’ नहीं सुनी। जूही चावला के बारे में बात करते हुए, कियारा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वे एक बहुत बड़ी फिल्म स्टार थीं, क्योंकि वे हमेशा जमीन से जुड़ी रहीं।

कियारा ने आगे बताया, "मेरे मम्मी-पापा कुछ एक्टर्स के बचपन के दोस्त रहे हैं। जूही आंटी के अलावा, मैं कभी किसी से मिली नहीं थी। वे मेरे पापा की बचपन की दोस्त हैं।" कियारा आडवाणी की बात पर के जवाब में जेनिस सेक्विएरा ने कहा, "आपने अभी-अभी उन्हें जूही आंटी कहा है!"

यह भी पढ़ें: आज टीवी पर देख सकेंगे '83' और 'पुष्पा: द राइज', जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

इस बात पर कियारा आडवाणी कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि वो मुझे इसके लिए मारेंगी। वे जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं।" कियारा ने जूही चावला की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे कभी नहीं लगा कि वे एक बहुत बड़ी फिल्म स्टार हैं। हम बर्थडे पार्टियों में मिलते थे। मैं उनके बच्चों के साथ डांस करती और कोरियोग्राफ करती थी।"

इसके अलावा कियारा आडवाणी ने और भी ढेर सारी बातें कीं। बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो वह कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा नीतू कपूर और अनिल कपूर भी होंगे।

यह भी पढ़ें: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर के इस नए लुक को देखकर दंग हो जाएंगे आप, अजीबोगरीब हेयर स्टाइल में पहचानना हुआ मुश्किल


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग