
kiara advani
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) की बैक टू बैक पांच फिल्में 'लक्ष्मी बॉब', 'शेरशाह', 'इंदू की जवानी', 'गिल्टी' और 'भूल भुलैया 2' रिलीज होंगी। वे पिछले छह साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोर रही हैं। हाल ही कियारा ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर बात करते हुए कहा कि पहले मैं डरती थी कि कहीं वे एक ही तरह के किरदार में ना बंध जाए। पिछले साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज' दोनों ही हिट भी रही।
मुझे डिफरेंट रोल्स ऑफर हुए
फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कहा,'जब मैंने अपना कॅरियर शुरु किया था तो अन्य एक्ट्रेसेस को देखती थी कि कैसे वे एक ही तरह के रोल्स कर रही हैं, लेकिन मुझे जो फिल्में ऑफर हो रही थीं वो एक दूसरे से काफी अलग थीं। मैं इन रोल्स के लिए स्पेशल प्रयास नहीं कर रही हूं, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे बस अलग-अलग तरह के ऑफर्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है।'
'कबीर सिंह' ने दिलाई लोकप्रियता
कियारा ने कहा, 'मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे एक्टर के तौर पर लिमिटेड नहीं समझा और मुझे अलग-अलग तरह के रोल करने को मिले हैं। 'कबीर सिंह' में प्रीति के किरदार के बाद मुझे लोकप्रियता मिली, लेकिन फिर 'गुड न्यूज' आई और लोगों को एहसास हुआ कि ये पंजाबी कुड़ी की एक्टिंग भी कर सकती है। अब फिल्म 'गिल्टी' को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो मैं काफी खुश हूं।'
Published on:
12 Mar 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
