
नई दिल्ली। मूवी कबीर सिंह में लीड रोल प्ले करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों ट्रोलर्स के टारगेट प्वाइंट पर आ गईं हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में अपना एक फोटोशूट करवाया है। इसमें उन्होंने पीले रंग की डिजाइनर ड्रेस पहनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इसी ड्रेस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। लोग उन्हें 'मैगी' कह कर बुला रहे हैं।
हालांकि कियारा ने भी ट्रोलर्स को बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस फोटोशूट के लिए वो महज 2 में मिनट रेडी हुई हैं। कियारा अपनी इस ड्रेस को लेकर बीते मंगलवार से सुर्खियों में हैं। क्योंकि इसी दिन उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सांझा की थी। इन तस्वीरों मेें कियारा ने पीले रंग एक गाउन पहना था, जिसे एटेलियर दुहरा ने डिजाइन किया है।
कियारा की ड्रेस को लेर एक यूज़र ने लिखा, 'जब आप मैगी खाकर बोर हो जाओ तो आप उसकी गाउन बना लेते हो, खाने को वेस्ट करने से बचाने का सबसे जबरदस्त तरीका है'। वहीं एक एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब आपको मैगी बहुत ज्यादा पसंद हो तो आप उसे पहन लेती हैं।'एक अन्य यूजर ने लिखा, आप तो पूरी 'मसाला मैगी लग रही हैं'।
Published on:
08 Sept 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
