26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉपलेस फोटोशूट के बाद कियारा आडवाणी हो गई थी परेशान, एक्ट्रेस ने अब उठाया ये बड़ा कदम

टॉपलेस फोटोशूट के कारण कियारा आडवाणी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसमें वह अपने हाथ में एक बड़ी सी पत्ती पकड़ी हुई नजर आ रही थी।

2 min read
Google source verification
kiara advani

kiara advani

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस वर्ष के शुरुआत में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए एक फोटोशूट करवाया था। इस टॉपलेस फोटोशूट के कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसमें वह अपने हाथ में एक बड़ी सी पत्ती पकड़ी हुई नजर आ रही थी। यूजर्स ने एक्ट्रेस की इस फोटो पर कई प्रकार के कमेंट किए। उनकी इस हरकत से कियारा दुखी हो गई थी। एक्ट्रेस ने इस पर अब बड़ा फैसला लिया है।

कियारा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तमाम तरह के पर्सनल मैसेज से परेशान होकर उन्होंने अपना DM नोटिफिकेशन ऑप्शन यानी डायरेक्टर मैसेज ऑपशन ही बंद कर दिया। इसकी जानकारी कियारा ने दी है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपना डायरेक्ट मैसेज नोटिफिकेशन ऑप्शन ऑफ कर दिया, क्योंकि मेरे पास तमाम तरह के मैसेज आ रहे थे। खासतौर पर वो पत्ती वाली फोटो वायरल होने के बाद। मुझे लगा ठीक है मैं ये सब अभी हैंडल नहीं कर सकती।

काम की बात करें को कियारा की पिछले दिनों फिल्म 'गिल्टी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस मूवी से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में कियारा का किरदार काफी बोल्ड है। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भूलैया 2' में नजर आएंगी।