
kiara advani
अभिनेत्री कियारा आडवाणी Kiara Advani इन दिनों आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' Good Newwz के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन हाउस तले बनी है। इससे पहले भी कियारा 'कलंक' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ चुकी हैं। कियारा का मानना है कि करण Karan Johar कॉमेडी में काफी अच्छे हैं। मैं उनसे कहती रहती हूं कि 'तख्त' के बाद एक कॉमेडी फिल्म बनाइए। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह कॉमेडी फिल्म बनाएंगे और उसमें मुझे कास्ट करेंगे।
मुझ पर भरोसा करते हैं करण
कियारा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'शेरशाह' भी कर रही हैं। यह फिल्म करगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बन रही है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। कियारा, करण जौहर को अपना मेंटर मानती हैं। उनका कहना है कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे करण के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं धर्मा प्रोडक्शन की इन सभी फिल्मों में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। सभी फिल्में मेरे दिल के काफी करीब हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि करण मुझ पर इतना भरोसा करते हैं।
अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
08 Dec 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
