
कियारा आडवाणी बनना चाहती हैं मां, करना चाहती हैं हैल्दी बच्चे..कहा- मुझे मेरा स्वीटहार्ट चाहिए, सर्च जारी है
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' ( good newws ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने को- स्टार्स अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और करीना कपूर ( kareena kapoor khan ) संग प्रेग्नेंसी को लेकर कई दिलचस्प बातें की। इवेंट में प्रेग्नेंसी से जुड़े अंधविश्वास पर बात की जा रही थी तभी करीना ने बताया कि सब लोग उन्हें कहते थे कि प्रेग्नेंसी मुश्किल वक्त है, इसलिए सबकुछ खाना चाहिए। वहीं अक्षय ने इसपर कहा कि प्रेग्नेंट महिलाओं को लड्डू खाने के लिए कहा जाता है। उसके बाद उन्होंने कियारा से पूछा कि क्या तुमने कभी खाया है? इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी लड्डू नहीं खाए हैं क्योंकि वो कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। लेकिन वह सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहेंगी ताकि वो सब खा सकें जो खाना चाहती हैं।
कियारा से फिर पूछा गया कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चे होते हैं तो वो क्या चाहेंगी तो कियारा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि चाहे लड़का हो या लड़की बस वो स्वस्थ हों।
इसके अलावा एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि वो सिंगल हैं और ऐसे लड़के की तलाश में हैं जो उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करे जैसी वो हैं। कियारा ने कहा था कि मैं अभी सिंगल हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि मैं जिसके साथ भी हूं वो मुझे वैसे प्यार करे जैसी मैं हूं। रिश्ते से हम दोनों को गहरा भावनात्मक जुड़ाव होना चाहिए। मैंने बहुत से लोगों को देखा जो अपने हाई-स्कूल वाले प्यार के साथ हैं। वो बहुत लकी हैं मैं नहीं हूं। काश, मेरा भी वो हाई-स्कूल वाला स्वीटहार्ट होता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी मेरा स्वीटहार्ट चाहिए। सर्च जारी है।' गौरतलब है कि अक्षय, करीना, कियारा और दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) स्टारर यह फिल्म 27 दिंसबर को रिलीज होगी।
Published on:
18 Dec 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
