21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दबंग 3’ के विलेन किच्चा सुदीप का खुलासा: असल में हुई मारपीट, मैं और सलमान जानवरों की तरह लड़े

हाल ही इंटरव्यू में सुदीप ने बताया, 'इस मूवी के क्लाइमेक्स को 25 दिनों में शूट किया गया। इसमें मेरी सलमान के साथ लड़ाई दिखाई जाएगी। अंत तक यह पता नहीं लगता की कौन....

2 min read
Google source verification
 salman khan Kiccha Sudeep

salman khan Kiccha Sudeep

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इसमें चुलबुल पांडे और रज्जों के किरदार के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही इंटरव्यू में सुदीप ने बताया, 'इस मूवी के क्लाइमेक्स को 25 दिनों में शूट किया गया। इसमें मेरी सलमान के साथ लड़ाई दिखाई जाएगी। अंत तक यह पता नहीं लगता की कौन जीतने वाला है। यह मेरे कॅरियर का अब तक का सबसे लंबा क्लाइमेक्स सीन है।'

आगे एक्टर ने बताया, 'ये कोई स्टाइलिश एक्शन सीन नहीं है बल्कि सलमान और मैंने एक दूसरे को असल में मारा है। हम दोनों जानवरों की तरह लड़ रहे हैं। वे मुझे मारते हैं, मैं जमीन पर गिरता हूं, फिर जो भी हथियार मेरे हाथ में आता है मैं उससे वार करता हूं।' फिल्म के क्लाइमेक्स को शूट करते समय काफी धूल उड़ रही थी। इसके चलते उन्हें सांस लेने में भी मुश्किल आई। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

IMAGE CREDIT: net