पर्दे पर फिर दिखेगी प्रेम और प्रिया की जोड़ी, सलमान खान की 'किक 2' में हुई रानी मुखर्जी की एंट्री !
नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 01:57:21 pm
kick 2 : साल 2014 में आई फिल्म किक भला किसे याद नहीं होगी। इस फिल्म में सलमान के एक्शन ने लोगों का दिल जीता था। अक्सर फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट की डिमांड करते रहते हैं। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खबर आ रही है, जिसे सुन फैन एक्साइटेड हो गए हैं।


kick 2
kick 2 : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म किक लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब झंडे गाड़े थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म किक साल 2014 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियावाला ने किया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खबर आ रही है। खबर है कि जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की 'किक 2' के साथ वापसी करेंगे।