
,,
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन उसके बावजूद शाहरुख खान सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपनी लेडी लव गौरी खान का गाउन संभालते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही किंग खान के फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
View this post on InstagramWhen the Queen arrives here is what KIng Khan does ❤❤❤❤
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
दरअसल हाल ही में शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ द पावर लिस्ट 2019 के एक इवेंट में शामिल हुए। इसी दौरान गौरी और शाहरुख खान जब एंट्री लेते हैं तो कुछ ऐसा होता है जिससे हर कोई शाहरुख खान की तारीफ कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले गौरी एंट्री लेती हैं और पीछे शाहरुख आते हैं। गौरी खान का गाउन लंबा होने के कारण वो उसे संभालते हुए आगे बढ़ती हैं, इतने में शाहरुख भी गौरी की गाउन संभालने में उनकी हेल्प करते हैं। ताकि गौरी का गाउन नीचे लगकर गंदा न हो जाए।
आपको बता दें कि शाहरुख खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। फैंस को लंबे वक्त से उनकी फिल्म का इंतजार है। हालांकि खबर है कि शाहरुख ने एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है। शाहरुख खान आखिरी बार जीरो में दिखे थे। इस फिल्म में वो एक बौने रूप में दिखे थे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं।
Published on:
10 Dec 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
