25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे शूट होता है किंगफिशर कैलेंडर, विजय माल्या ने शेयर किया वीडियो

किंगफिशर कैलेंडर 2018 की फोटोज और मॉडल्स के वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 17, 2018

Kingfisher Calendar 2018

Kingfisher Calendar 2018

मुंबई। विजय माल्या भले ही देश से भागकर विदेश में रहने लगे हैं लेकिन सोशल साइट्स पर उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है। इसी के जरिए माल्या अपनी बात लोगों तक पहुंचाते रहते हैं। माल्या ने हाल ही में किंगफिशर कैलेंडर मेकिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कैलेंडर मॉडल्स अलग—अलग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो: पाक एक्ट्रेस रोक नहीं पाई आंसू: बताया— ये इज्जत है हमारी...

किंगफिशर कैलेंडर 2018 की फोटोज और मॉडल्स के वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वीडियोज में अलग—अलग मॉडल्स के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। माल्या की ओर से 16 जनवरी को ट्विटर पर शेयर किए गए शूटिंग वीडियोज में मॉडल्स बिकिनी पोज देती देखी जा सकती हैं। बता दें कि कैलेंडर के लिए मॉडल्स ने ये शूट क्रोएशिया में किए हैं।

यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के घमंड से नाराज इस संगीतकार ने मरते दम तक उनसे नहीं गवाया कोई गाना

माल्या द्वारा शेयर किए गए वीडियोज में मॉडल्स फेमस फोटोग्राफर अतुल कासबेकर के कैमरे में कैद होती देखी जा सकती हैं। वीडियो में मॉडल्स कई तरह की ड्रेसेज में नजर आती हैं। हालांकि ज्यादा फोकस बिकिनी पर ही रहता है। फाइनल शूट से पहले भी मॉडल्स मेकअप करती नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें : बार—बार रिजेक्ट हो, खुद को छोटा समझने लगे थे सिद्धार्थ, ऐसे बदली रूठी किस्मत

गौरतलब है कि किंगफिशर कैलेंडर्स में कई नामी एक्ट्रेस भी नजर आ चुकी हैं। इनमें कैटरीना कैफ , दीपिका पादुकोण , ईशा गुप्ता, नरगिस फखरी जैसे नाम शामिल हैं। माल्या के 2018 के किंगफिशर कैलेंडर में 4 मॉडल्स को मौका दिया गया है। कैलेंडर में चारों मॉडल्स ने अलग—अलग महीने के मूड के हिसाब से पोज दिया है। इन मॉडल्स में प्रियंका मूडले, इशिका शर्मा, मिताली रैनौरे और प्रियंका करुणाकरन शामिल हैं।