नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 10:46:37 am
Pratibha Tripathi
हिंदी फिल्मों के महान गायक, अभिनेता, निर्माता और स्क्रीन राइटर रहे किशोर कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 4 अगस्त, 1929 को जन्मे (Kishore Kumar Birth Anniversary) किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मायानगरी में रिश्तों का जुड़ना और टूटना एक आम बात सी हो गई है। और तलाक के बाद दूसरी या फिर तीसरी शादी कर लेना भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए किसी खेल से कम नही हैं। आज आपको बॉलीवुड के ऐसी एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं, जो कभी किसी की पहले पति थें फिर किसी के चौथे। जी हां हम बात कर रहे हैं किशोर कुमार (Kishor Kumar) की जिन्होने अपने जीवन में एक या दो नही बल्कि चार शादीयां की थीं।