scriptSaif Ali Khan wrote a letter to Amrita before marrying Kareena | Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने पहली पत्नी Amrita Singh को खत लिखकर कही थी ये बात, झगड़ पड़ी थी करीना | Patrika News

Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने पहली पत्नी Amrita Singh को खत लिखकर कही थी ये बात, झगड़ पड़ी थी करीना

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2021 01:10:42 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

करीना कपूर (Kareena Kapoor) से सैफ अली खान ने शादी भले ही की हो, लेकिन वे आज भी दोनों परिवार की जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे हैं। शादी के दिन भी उन्होंने अमृता सिंह को एक लेटर लिखा था। शादी को लेकर कही थी ये बात..

Saif Ali Khan wrote a letter to Amrita
Saif Ali Khan wrote a letter to Amrita

नई दिल्ली। बॉलीवुड में 'छोटे नवाब' यानि की एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। अभी हाल में वो दूसरे बेटे के पिता बने है। सैफ अली खान ने भले ही दो शादीयां की हो, लेकिन अपने दोनों परिवार की जिम्मेदारियों को वो बाखूबी निभाते चल आ रहे हैं। 16 अक्टूबर, 2012 को सैफ ने अपने से 11 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी रचाई थी। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को उनके प्रशंसक काफी पंसद करते हैं और प्यार से इस जोड़ी को ‘सैफीना’ बुलाते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.