7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने USA-Canada में की धांसू कमाई, सलमान खान की KKBKKJ ने छापे कई मिलियन डॉलर

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने USA-Canada में धांसू कमाई करके साबित कर दिया है कि पठान से कम नहीं हैं भाईजान की फैन फॉलोइंग। सलमान खान की KKBKKJ ने छापे कई मिलियन डॉलर।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Apr 23, 2023

kkbkkj_worldwide_collection_day_2.jpg

KKBKKJ Worldwide Collection Day 2

KKBKKJ: ईद के मुबारक मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ताबातोड़ कलेक्शन किया है, जोकि बेहद शानदार है। जी हां सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी....' ने विदेश में मिलियन डॉलर्स की कमाई करके साबित कर दिया है कि सल्लू मियां की फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के झंडे गाड़ दिए है। ताजा आंकड़े कनाडा और अमेरिका के सामने आए हैं, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि किसी का भाई किसी की जान अपने पहले वीकेंड पर 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। चार साल बाद सिनेमाघरों में धूम मचा रहें हैं सलमान। तो देर किस बात की आपको बतातें है कि दुनियभर में फिल्म ने अभीतक कितने करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

हॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट ने ट्विटर पर फिल्म के आंकड़ों को लेकर ताजा जानकारी शेयर की है। सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ Worldwide Collection) ओपनिंग डे का रिकॉर्ड यूएस (USA) और कनाडा (Canada) में 300 k डॉलर का बॉक्सऑफिस कलेक्शन रहा। तो वहीं आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box office Collection Day 2) टॉप 20 कमाई करने वाली फिल्मों में 12वें नंबर पर कनाडा में रही।

सलमान की लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection) ओपनिंग वीकेंड पर कम से कम 1 मिलियन तक पहुंचने की कोशिश करेगी। (KKBKKJ) कुल मिलाकर फिल्म ने कनाडा में अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि 20 टॉप कमाई वाली फिल्मों में से ये 12वें नंबर पर है। क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) जल्द ही पहले वीकेंड पर 1 मिलियन डॉलर कमाने के रास्ते पर है।

यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम अगेन

सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भारत में 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection) का पहले दिन का कलेक्शन थोड़ा कम है। फिल्म ने घरेलू बाजार में 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह लगभग एक दशक में सलमान की दूसरी सबसे कम ईद ओपनर बन गई है। अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म (Eid) ईद की छुट्टी का वीकेंड पर फायदा उठा पाती है और कुछ रफ्तार पकड़ पाती है। आपको बता दें कि ये फिल्म को अजित-अभिनीत वीरम (2014) की हिंदी रीमेक हैं। सलमान के अलावा 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie) में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, विजेंदर सिंह, जगपति बाबू और भूमिका चावला भी हैं।

यह भी पढ़ें: दूसरे दिन 'KKBKKJ' ने डबल कमाई कर की बोलती बंद, सलमान की फिल्म वीकेंड कर सकती है कमाल