1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kiss Day 2023: बॉलीवुड की इन फिल्मों में है किसिंग सीन की भरमार, कई मिनटों तक अटकी रही थीं दर्शकों की सांसे

Kiss Day 2023: बॉलीवुड की कई फिल्में उसमें फिल्मांए गए किसिंग सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रही है। आज के समय में किसिंग और इंटिमेट सीन बॉलीवुड फिल्मों का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में एक से बढ़कर एक किसिंग सीन आपको देखने को मिल जायेंगे। किस डे के खास मौके पर आज हम आपके लिए बॉलीवुड की टॉप फिल्में लेकर आए हैं जिसके किसिंग सीन्स ने दर्शकों को होश उड़ा दिए थे।

4 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 13, 2023

Kiss Day 2023: These Bollywood films are full of kissing scenes

Kiss Day 2023: These Bollywood films are full of kissing scenes

Kiss Day 2023: फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने में 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे को एक ही दिन रह गया है और इससे एक दिन पहले किस डे होता है। कपल इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं। आज के वक्त में किस करना प्यार के इजहार का एक तरीका है, लेकिन एक वक्त था जब किस करने के अलग मायने थे। छोटे पर्दे पर नॉर्मेलाइज हो चुके किसिंग सीन्स की कहानी काफी लंबी है। ऐसे में कुछ सेलेब्स ने जब स्क्रीन पर खुलकर रोमांस किया तो लोगों की सांसे ही रुक गईं। ऐसे में आज हम बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे ही किसिंग सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था।


ये जवानी है दीवानी


अपने ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर इस फिल्म में नैना और बनी बनकर ऑन स्क्रीन पर साथ आए थे। दोनों की जोड़ी तो लोगों को पसंद आई, लेकिन फिल्म मेकर ने जिस तरह से दोनों के बीच ऑन-स्क्रीन पैशनेट किसिंग सीन दिखाया उसने ऑडियंस का दिल जीत लिया।


बॉबी


इस फिल्म में ऋषि कपूर बेहद खूबसूरत डिंपल कपाड़िया को किस करते नजर आए थे और इसी दमदार किस की वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में कई बोल्ड सीन भी फिल्माए गए थे।


जिंदगी न मिलेगी दोबारा


ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के बीच फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में भी करीब 3 मिनट लंबा पैशिनेट किसिंग सीन फिल्माया गया था।


3 इडियट्स


इस फिल्म के अंत में करीना कपूर खान का कैरेक्टर पिया दुल्हन के रूप में तैयार होकर, स्कूटर पर बैठकर, हेलमेट पहनकर आमिर खान के रैंचो कैरेक्टर को किस करती है। इस किस सीन को लद्दाख के पैंगोंग लेक पर शूट किया गया था। 3 इडियट्स के इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।


दयावान


इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच हुआ 'किस' बॉलीवुड का सबसे मशहूर किस है। खबर तो ये भी थी लोग सिर्फ इस किस के सीन को देखने के लिए ही ये फिल्म देखने गए थे। हालांकि इसके बाद माधुरी और विनोद खन्ना की काफी आलोचना हुई थी।


फितूर


बॉलीवुड फिल्म स्टार आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में दोनों सितारों के बीच एक बेहद पैशिनेट किसिंग सीन फिल्माया गया था। जो करीब 1 मिनट लंबा था।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां


रॉकस्टार


इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी हिट हुई थी। वहीं, इस फिल्म में इन दोनों के बीच हुए किसिंग सीन ने दर्शकों को फिल्म से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म के साथ-साथ दोनों का यह किसिंग सीन भी काफी हिट हुआ था।


धूम 2


इस फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर ऋतिक रोशन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। दोनों की ऑन-स्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। फिल्म में दोनों के बीच एक जबरदस्त किसिंग सीन भी दिखाया गया था। ऐश्वर्या और ऋतिक के इस परफेक्ट किसिंग सीन को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे।


राजा हिंदुस्तानी


1996 में आई इस हिट फिल्म ने लोगों के हार्ट को ही फेल कर दिया। आमिर खान फिल्म करिश्मा कपूर को किस कर देते हैं। उस दौर में लिप किस करना काफी डेयरिंग काम था और स्क्रीन पर दिखाना तो और भी मुश्किल। खैर लोगों ने बातें बनाई लेकिन फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक पाया और ये सिनेमा की सबसे रोमांटिक आइकॉनिक किस बन गई।


बेफिक्रे


इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच 23 बार किसिंग सीन दिखाए गए थे। ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म में दिखाए गए सबसे ज्यादा किस थे।


जब तक है जान


इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच दर्शाएं गए किसिंग सीन को देखकर किंग खान के चाहने वालों के होश उड़ गए थे। एक्टर ने अपने 30 साल लंबे करियर में पहली बार ऑन-स्क्रीन अपनी किसी एक्ट्रेस को किस किया था। फिल्म में शाहरु और कैटरीना की ऑन-स्क्रीन से ज्यादा उनका ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन हिट हुआ था।


मर्डर


इमरान हाशमी की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही उनके बोल्ड अंदाज की दीवानी रही है। 'जहर', 'अकसर', 'मर्डर' में इमरान हाशमी ने ऑनस्क्रीन किस का वो सैलाब लाया कि हर कोई हैरान रह गया। दूसरी तरफ जब बात किस की आती है तो मल्लिका शेरावत का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्हे तो बॉलीवुड की किसिंग क्वीन कहा जाता है। ऐसे में, इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्म 'मर्डर' में फिल्माए गए किसिंग सीन लंबे समय तक चर्चा में रहे थे।

यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी-केएल राहुल का लिपलॉक वीडियो वायरल