
केके मेनन ( फोटो सोर्स: केके मेनन X)
KK Menon: मशहूर एक्टर केके मेनन एक बार फिर 'स्पेशल ऑप्स' वेब सीरीज में हिम्मत सिंह के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। ये शो 11 जुलाई से शुरू होगा। इसके साथ ही केके मेनन ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बारे में खुलकर बात की। जिनके साथ उन्होंने फिल्म 'सरकार' में काम किया था।
केके मेनन ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया कि 'अमिताभ बच्चन भगवान के बच्चे हैं। उनकी जनरेशन में अब कौन ही एक्टिव है? सिर्फ वही आज भी लगातार काम कर रहे हैं। वो आज भी सुबह उठकर वर्कआउट करते हैं। हम इसे चमत्कार और जादू कहते हैं। मैंने उनसे सीखा है कि अगर इतना अनुभवी इंसान नए कलाकार की तरह मेहनत कर रहा है, तो हम कौन होते हैं आलसी बनने वाले?'
इसके साथ ही केके मेनन ने ये भी बताया है कि अमिताभ बच्चन का काम के प्रति समर्पण और अनुशासन देखकर आज भी हम हैरान रह जाते हैं कि वो समय के इतने पाबंद हैं, स्क्रिप्ट की तैयारी पूरी रखते हैं और हर किसी के साथ सम्मान और आदर से पेश आते हैं। बता दें कि केके मेनन की ये बात साबित करती हैं कि अमिताभ बच्चन महज एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। हम जैसे नए एक्टर्स के लिए उनका ये व्यवहार एक प्रेरणा है।
Updated on:
29 Jun 2025 04:24 pm
Published on:
29 Jun 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
