11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KK, Sidhu Moosewala से लेकर Lata दीदी तक ये फेमस सिंगर्स जो हुए खामोश, इसी साल दुनिया को कहा अलविदा

ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए के बेहद बुरा रहा है. इस साल कई बड़े सिंगर्स दुनिया को अलविदा कह गए, जिनमें केके (KK), सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) से लेकर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जैसे कई बड़े सिंगर्स के नाम शामिल हैं.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 01, 2022

KK, Sidhu Moosewala से लेकर Lata दीदी तक ये फेमस सिंगर्स जो हुए खामोश

KK, Sidhu Moosewala से लेकर Lata दीदी तक ये फेमस सिंगर्स जो हुए खामोश

ये साल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काफी भारी साबित रहा. इस साल कई बड़े सिंगर्स दुनिया पर अपनी आवाज का जादू चला कर शांत हमेशा के लिए खामोश हो गए, जो अपने संगीत से अपने फैंस के दिलों पर राज करते थे और उनके चेहरे पर स्माइल ले आते थे, आज वो अपने फैंस को रुला कर चल गए. इस सिंगर्स की मौत फैंस के साथ-साथ म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी क्षति है. हाल में केके (KK) और सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की मौत की खबर से फैंस काफी निराश हैं.

आज हम आपको उन सिंगर्स के बारे में बातने जा रहे हैं जो साल 2022 में अपने गानों और अपनी आवाज को हमेशा के लिए फैंस के बीच यादगार बना गए और खुद को अपने जबरदस्त गानों में जिंदा कर गए. इस लिस्ट में दोस्ती को हमेशा कायम रखने वाले केके (KK), बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाले सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) और शहीदों की सहादत तो याद रखवाने वालीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जैसे कई बड़े सिंगर्स के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Shahid Kapoor का ये अतरंगी अंदाज और डांस देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी, यूजर्स कर रहे फनी कमेंट्स


केके (KK)

बीते सोमवार कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड के 53 साल के फेमस सिंगर केके की अचानक तबियत बिगड़ गई और उनको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. फैंस के बीच उनके गाने हमेशा यादरगार के तौप उनको जिंदा रखेंगे.


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों के दमपर अपनी इंटरनेशनल पहचान बनाई थी. उनके गाने सारी दुनिया में सुने जाते थे. बीते शनिवार शाम केवल 28 साल की उम्र में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनके हत्या के एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है.


लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को कैसे भूलाया जा सकता है. उन्होंने अपने लंबे करियर में दर्जन भरे से ज्यादा गानों को अपने सुरीली आवाज दी है. इसी साल फरवरी में बीमार होने के चलते 92 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गईं और सभी की आंखे नम कर गईं.


बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)

वहीं लता दीदी के निधन के करीबन 9-10 दिन बाद इंडस्ट्री के दिग्गज गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा का 69 साल की उम्र में ही निधन हो गया. इतने कम समय में दो दिग्गज सिंगर्स की मौत की खबर ने इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी हिला कर रख दिया.


तरसेम सिंह सैनी (Tarsame Singh Saini)

90 के दशक के फेमस पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी का भी इस साल 54 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने यूके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा था कि काफी लंबे समय से उनकी तबियत ठीक नहीं थी, जिसके बाद वो कुछ समय तक कोमा में भी थे.


धर्मेश पवार (Dharmesh Pawar)

फेमस रैपर धर्मेश पवार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का इसी साल 24 साल की बेहद कम उम्र में मार्च में निधन हो गया. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें:'इसकी कार भी पलट..', जब एक्टर ने गैंगस्टर Lawrence Bishnoi को लेकर कही ये बात; तो यूजर्स बोले - 'हर कोई योगी नहीं..'