
KL Rahul Athiya Shetty Wedding Destination
KL Rahul Athiya Shetty wedding: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल की शादी की तारीख तय हो गई है। के एल राहुल-अथिया शेट्टी के शादी के सभी फंक्शन 21 जनवरी से शुरू होंगे और 23 जनवरी तक चलेंगे। अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों अपनी शादी में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही बुलाया है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो गई हैं, जिसके लिए दिग्गज क्रिकेटर के एल राहुल के घर की सजावट भी होने लगी है। (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) लंबे समय से इंडियन क्रिकेटर राहुल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को डेट कर रही हैं और इसी महीने की 23 तारीख को दोनों शादी करने वाले हैं। क्या आपने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला वाले लैविश हाउस की तस्वीरें देखी हैं, अगर नहीं तो एक बार जरूर देख लें। इतना आलीशान, शानदार और बेहद स्टाइलिश है सुनील शेट्टी का खंडाला हाउस (Sunil Shetty Khandala House)।
यह भी पढ़ें: 6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर
केएल राहुल के रेजिडेंस का वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) के रेजिडेंस का वीडियो सामने आया है, जिसमें सजावट का काम चल रहा है और बिल्डिंग के बाहर लाइट्स लगाई जा रही हैं। इसके अलावा सुनील शेट्टी के खंडाला हाउस की रिपेरिंग पहले से ही चल रही थी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी का पकड़ा गया सबसे बड़ा झूठ? एक्ट्रेस के भाई ने दी सफाई
कब शुरू होगी शादी की रस्में
23 जनवरी को सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला (Sunil Shetty Khandala House) वाले बंगले में अथिया और राहुल (athiya shetty kl rahul) की शादी होगी। 21 जनवरी से कपल की प्री-वेडिंग रस्में शुरू होगी। इनमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 विनर, ट्रॉफी संग रिवील हुई तस्वीर
यह भी पढ़ें: शिर्डी के साईं मंदिर पहुंची रवीना टंडन, माथे पर तिलक, बाबा के दर्शन करती तस्वीरें
सूत्रों की मानें तो केएल राहुल (kl rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) 21 से 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हल्दी, मेहंदी, संगीत और वेडिंड डे जैसे सभी फंग्शन के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की बड़ी फैट साउथ इंडियन वेडिंग होने वाली है।
यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर, राहा कूपर ने करिश्मा, करीना और सैफ संग की पार्टी, तस्वीरें हुई लीक
Updated on:
19 Jan 2023 10:17 pm
Published on:
18 Jan 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
