scriptBigg Boss 16 Winner: Who wins the bigg boss 16 trophy and money its reveals | बिग बॉस 16 विनर, ट्रॉफी संग रिवील हुई तस्वीर | Patrika News

बिग बॉस 16 विनर, ट्रॉफी संग रिवील हुई तस्वीर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 06:54:46 pm

Bigg Boss 16 Winner: ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बिग बॉस फिनाले होने से पहले ही विनर का नाम और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के फिनाले से पहले ही कंटेस्टेंट की तस्वीर ट्रॉफी के साथ रिवील हो चुकी है। जानिए कौन बनेगा बिग बॉस 16 विनर।

biggboss16winner.jpg
Bigg Boss 16 Winner
Bigg Boss Winner: जैसे-जैसे बिग बॉस 16 का फिनाले पास आता जा रहा है, वैसे ही लोग यह कयास लगाने लग गए है कि बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चाहर चौधरी, एम सी स्टेन, शिव ठाकरे, टीना दत्ता और शालीन भनोट में से अब कौन बनेगा 'बिन बॉस 16 विनर'। बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है जिसके फैंस हर उम्र के लोग है। बच्चे, बूढ़े या हो जवान हर कोई बेहद ही दिलचस्पी से बिग बॉस का हर एपिसोड देखता है। बिग बॉस के फैंस इतने दीवाने है कि अगर उनका कोई एपिसोड छूट भी जाए तो वह उसे ऑनलाइन वूट (Voot) ऐप पर आसानी से देख लेते हैं। यह तो हो गई बिग बॉस शो को लेकर फैंस कि क्रेजिनेस। 'बिग बॉस 16 लेटेस्ट न्यूज़' यह है कि सोशल मीडिया साइट पर एक कंटेस्टेंट की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसकी वजह है कि वह कंटेस्टेंट हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी लिए खड़ी हैं और उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। आपको इन बातों से तो यह साफ हो गया होगा कि इस शो की विजेता कोई लड़की ही बनेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.