script6 reasons why Shah Rukh Khan Pathaan will be a huge blockbuster | 6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर | Patrika News

6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 05:56:34 pm

Shah Rukh Khan’s return to big screen after four years: सबसे पहला रीजन है कि बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तकरीबन 4 सालों बाद फिल्म 'पठान' (Pathaan) से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में (SRK) के फैंस उनकी फिल्म को और उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है। जब से शाहरुख खान की फिल्म जीरो फ्लॉप हुई थी तभी से उनके फैंस चाहते थे कि किंग खान एक धमाकेदार फिल्म के साथ फिल्मों में वापसी कर लिया करें। सबसे अहम बात तो यह है कि यह फिल्म यशराज (YRF) बैनर की है, जोकि शाहरुख के करियर के लिए हमेशा हिट साबित रही है। आपको बताते है ऐसी 6 बातें जो फिल्म (पठान) को बनाएगी साल 2023 की सुपरहिट फिल्म।

pathaanblockbuster.jpg
6 reasons why Shah Rukh Khan Pathaan huge blockbuster
SRK in commercial mass avatar: आपको बताते है इस फिल्म से जुड़े ऐसे 6 पहलू जो इस फिल्म को बनाएंगे सुपरहिट। सबसे पहला रीजन है कि लंबे समय बाद ही सही फिल्म (Pathaan) शाहरुख खान के लिए पूरी तरह से लोगों के लिहाज से बनी ((mass avatar)) फिल्म नजर आ रही है। (2016) में आई फिल्म (Fan), (Jab Harry Met Sejal) (2017) में जब हैरी मेट सेजल, (2018) में शाहरुख खान की लास्ट रिलीज (Zero)। इन सभी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद किंग खान को जो आम जनता के साथ जोड़ सके ऐसी फिल्म का ही इंतजार कर रहे थे लोग और वो फिल्म है 'पठान'। इस फिल्म में एक्शन, देश भक्ति, रोमांस और स्सपेंस से भरी फिल्म है (Pathan)। फिल्म (पठान) से (Shahrukh Khan) और उनके फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म का ट्रेलर (PathaanTrailer) देखकर यह साफ हो गया है कि यह फिल्म पूरी तरह से जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर यही कयास लगाए जा रहे है कि यह फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है।

यह भी पढ़ें

निरहुआ संग रिलेशनशिप में हैं आम्रपाली दुबे !


यह भी पढ़ें

रिलीज से पहले ही इन वेबसाइट्स पर लीक हुई फिल्म पठान!



धमाकेदार एक्शन (High voltage action): एक समय था जब रोमांस ही बॉलीवुड फिल्मों की जान हुआ करता था। ज्यादातर फिल्में रोमांस पर बनाई जाती थी। लेकिन समय के साथ बॉलीवुड भी बदल गया है। अब लोगों को रोमांस से ज्यादा एक्शन पसंद आता है। फिल्म पठान को देखकर यह लगता है कि यह फिल्म आजकल के लोगों के टेस्ट के हिसाब से बनाई गई है। जिसमें धमाकेदार जबरदस्त एक्शन और इमोशनल टच देने के लिए देश भक्ति का सार मिलाया गया है। फिल्म पठान के कोरियोग्राफर ने फिल्म के ट्रेलर से पहले ही यह साफ कर दिया था कि फिल्म पठान की तरह का एक्शन और थ्रिलर (action thriller in Bollywood) ना ही कभी किसी ने देखा होगा और ना ही सोचा होगा।

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.