7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kajol Net Worth : 12वीं पास काजोल बेहिसाब करोड़ों की संपत्ति मालिक है, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अभी हाल में अपना 47वां जन्मदिन मनाया है। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने वाली काजोल ने शोहरत के साथ साथ अपार दौलत भी हासिल करने में कामयाब रही।जानिए उनकी नेट वर्थ के बारे में

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 06, 2021

Kajol Net Worth

Kajol Net Worth

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भले ही फिल्मों की लाइमलाइट से दूर चली गई हो, लेकिन उनकी फिल्में में निभाए अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं। अभी हाल ही में काजोल में अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर काजोल के पति और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए लिखा- 'आपने मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। आप बेहद स्पेशल हैं और मैं आपका बर्थडे भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।'

Read More:- जब मरती हुई Madhubala को देख मुस्कुराने को मजबूर थे Kishore Kumar,एक्ट्रेस का था रो-रोकर बुरा हाल

काजोल ने बॉलीवुड में महज 16 साल की उम्र में कदम रखकर अपने करियर की शुरूआत कर दी थी, और अपनी पहली फिल्म से खास पहचान बना ली। सबसे ज्यादा पहचान उन्हें फिल्म बाजीगर से मिली इसके बाद तो उनकी लगातार कई फिल्में हिट हुई।

फिल्में काम करने के दौरान काजोल ने काफी कम उम्र में ही भरपूर शोहरत दौलत हासिल कर ली थी। काजोल की आदाओं का जादू आज अभी भी बड़े पर्दे पर छाया हुआ है। काजोल के जन्मदिन पर हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं।

जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार काजोल करीब 180 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों में करने के आलावा ब्रांड एंडोर्समेंट ,फिल्मों स्टेज शो और उनके मेकअप ब्रांड से होती है। जानकारी के मुताबिक काजोल की एक साल की कमाई 3-4 करोड़ की है। वह एक फिल्म का करीब 4 करोड़ चार्ज करती हैं।

Read More:- जब Amitabh Bachchan ने Amrita Singh को खींचकर किया था जबरदस्ती Kiss, कई घंटो तक बाहों में जकड़ कर रखा

काजोल का घर

काजोल का मुंबई में बहुत शानदार लग्जीरियस घर है। जिसका नाम नाम शिव शक्ति है। यह घर अपने मास्टरपीस आर्चिटेक्चर के लिए जाना जाता है।

काजोल की गाड़ियां
काजोल के पास लग्जीरियस गाड़ी ऑडी Q7 के अलावा कई और मंहगी गाड़ियां है। काजोल को ऑडी Q7 उनके पति अजय देवगन ने गिफ्ट की थी।

मिल चुके हैं ये अवॉर्ड
काजोल को फिल्में में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था जिसके चलते उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है जिसमें 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल हैं। साल 2011 में काजोल पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं।