25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की तीसरी मां की दुआ हुई कुबूल, सलाखों से बाहर आ गए ‘सुल्तान’

हेलन और सलमा के अलावा एक और इंसान है जो उनके लिए बेहद मायने रखता है। वह इंसान है इंदौर में रहने वाली 76 साल की रुक्मणि। रुक्मणि सलमान की दाई हैं।

2 min read
Google source verification
salman khan with rukmani bhati

salman khan with rukmani bhati

मुंबई। बॉलीवुड दबंग खान की दो मांओं के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप उनकी तीसरी मां के बारे में जानते हैं। ये मां है सलमान की दाई मां। सलमान इस दुनिया में सबसे पहले उन्हीं के हाथों में आए थे। जहां एक ओर उनकी दोनों मां हेलन और सलमा उनकी सलामती की दुआ मांग रही थीं। वहीं इंदौर में सलामन की इस तीसरी मां रुक्मणि भाटी यानी उनकी दाई मां ने भी उनके लिए प्रार्थना की। अगर ये कहा जाए कि सलमान की जमानत में इनका बहुत बड़ा हाथ है, तो गलत नहीं होगा।

76 साल की हैं रुक्मणि भाटी:
सलमान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उनके जीवन में हेलन और सलमा के अलावा एक और इंसान है जो उनके लिए बेहद मायने रखता है। वह इंसान है इंदौर में रहने वाली 76 साल की रुक्मणि। रुक्मणि सलमान की दाई हैं। रुक्मणि ने सलमान की डिलिवरी से लेकर उनकी मालिश तक की है।

इंदौर में हुआ सलमान का जन्म:
सलमान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। बता दें कि उनके पिता सलीम का पैतृक घर इस अस्पताल से कुछ ही कदम की दूरी पर है। अब यहां सलीम के बड़े भाई बटवा मियां के बेटे रहते हैं। जहां पहले उनका पैतृक घर एक सामान्य मकान की तरह हुआ करता था। वहीं अब ये पांच मंजिला मकान का रूप ले चुका है।

जन्म के समय मोटे थे सलमान:
सलमान की दाई मां रुक्मणि बताती हैं कि जन्म के समय सलमान खान काफी गोल-मटोल और बेहद ही सुंदर थे। सुनने में आता है कि सलमान के जन्म के बाद बारह दिनों तक उनकी मां सलमा और सलमान अस्पताल में ही रहे थे। तब सलमान को नहलाने और मालिश करने का सारा काम रुक्मणि ही करती थीं।

इस तेल से होती थी सलमान की मालिश:
रुक्मणि बताती हैं कि सलमान की मालिश के लिए तिल का तेल उनके ताऊ बटवा मियां लाते थे। ये तेल खासतौर पर सियागंज से लाया जाता था। वहीं उनके कहने पर समलान की मालिश रोजाना एक घंटे तक की जाती थी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सलमान के जन्म की खबर उनके पिता सलीम साहब को दी तब उन्होंने खुश होकर 100 रुपए का नोट दिया था। उस जमाने में ये बहुत बड़ी रकम थी।