scriptknow how sanjay dutt got the role of adheera in kgf chapter-2 | KGF चैप्टर 2” में इस खास वजह से मिला संजय दत्त को अधीरा का रोल | Patrika News

KGF चैप्टर 2” में इस खास वजह से मिला संजय दत्त को अधीरा का रोल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2022 10:13:25 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कैसे और क्यों अप्रोच किया गया और संजय दत्त को आखिर इस रोल में ऐसा क्या भाया कि उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी

sanjay-dutt.jpg
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त का नाता बॉलीवुड से खानदानी है। इनके माता-पिता भी बहुत अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे। संजय दत्त ने अपने अभिनय हुनर से फिल्मी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। संजय दत्त अब तक अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। हर कोई इनकी बेहतरीन एक्टिंग से बेहद प्रभावित है। संजय दत्त के फैन उन्हें प्यार से संजू बाबा, डेडली दत्त, मुन्ना भाई भी कह कर पुकारते हैं। संजय दत्त के जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव आए परंतु हर परिस्थिति में उन्होंने खुद को मजबूत बनाए रखा और आज दुनिया भर में उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। संजय दत्त के चलने के अंदाज के आज भी लाखों दीवाने हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.