1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको पता है दीपिका को कैसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक, तो शाहरुख ने अपनी पहली सैलरी से क्या किया? जानिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ वह अनकही बातें…

आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड कि वह अनकही बातें जो शायद ही आपने कहीं सुनी और पढ़ी हों...

3 min read
Google source verification
Bollywood

मिथुन और श्री देवी थे रिलेशनशिप में! - एक दौर था जब 80 के दशक की क्वीन श्रीदेवी और डिस्को लीजेंड मिथुन चक्रवती के बीच मोहब्बत पनप रही थी। लेकिन मिथुन के पहले से ही शादी-शुदा होने की वजह से दोनों हमेशा के लिए एक न हो सके और श्रीदेवी को मूव ऑन करना पड़ा।

Bollywood

वाहिदा रहमान निभा चुकी हैं अमिताभ की मां और प्रेमिका का रोल- ख़ूबसूरत अदाकारा वाहिदा रहमान महानायक अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोनों का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा वाहिदा रहमान ही नहीं, श्री देवी भी तमिल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सौतली मां का किरदार निभा चुकी हैं।

Bollywood

अर्पिता खान भी गोद ली हुई हैं- ऐसा कहते है कि अर्पिता खान की मां का निधन हो जाने के बाद, वो फ़ुटपाथ पर बैठी रो रही थी। इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने अर्पिता को गोद ले लिया था।

Bollywood

गोद लिए हुए राजेश खन्ना- भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश को चन्नीलाल और लीलावाती खन्ना ने गोद लिया था, जो कि उन्हीं के सगे मम्मी-पापा के रिश्तेदार थे।

Bollywood

अमज़द खान को शोले से बाहर कर दिया गया था- फ़िल्म शोले में गब्बर के रोल के लिए अमज़द खान को रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि जावेद अख़्तर को लगता था कि इस रोल के लिए उनकी आवाज़ बहुत कमज़ोर है।

Bollywood

ताज महल देखने के लिए शाहरुख ने यूज़ किया था चेक- एक दौर था, जब बॉलीवुड बादशाह सिर्फ़ 50 रुपये कमाते थे। पकंज उदास के कंसर्ट से कमाए गए पैसों से उन्होंने पैसे जमा किए, इसके बाद उन्ही पैसों से ताज महल देखने के लिए आगरा जाने का टिकट खरीदा था।

Bollywood

16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने रचाई थी- फ़िल्म बॉबी से बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत करने वाली डिंपल ने महज़ 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। जिसके बाद लंबे समय तक डिंपल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।

Bollywood

मेरा नाम जोकर में थे दो इंटरवल- राज कपूर की मेरा नाम जोकर पहली ऐसी बॉलीवुड फ़िल्म थी। इस फिल्म में दो इंटरवल थे। फ़िल्म टोटल 4 घंटे 15 मिनट थी।

Bollywood

हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो से मिला था दीपिका को ब्रेक- ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण 21 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो तेरे नाम में एक्टिंग कर चुकी हैं। इसी दौरान फ़राह खान की नज़र उन पड़ी और उन्होंने दीपिका को फ़िल्म का ऑफ़र दिया।