
गोल्डन ग्लोब्स का 81वें एडिशन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट करने वाले हैं। इस बार 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' फिल्मों का दबदबा नॉमिनेशंस में देखने को मिल रहा है जिन्हें सबसे ज्यादा कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। आइए जानते हैं कि शो से जुडी जरुरी बातें।
कब और कहां होंगे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?
7 जनवरी, 2024 को अवार्ड सेरेमनी का अयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में होगा। 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का टेलीकास्ट 1982 के बाद पहली बार अमेरिका में सीबीएस पर लाइव किया जाएगा।
भारत में इस समय पर देखें अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 8 जनवरी को सुबह 5.30 बजे IST पर भारत में लाइव और लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म है। गोल्डन ग्लोब्स 2024 की लिस्ट में दो नई कैटेगरी जोड़ी गई हैं। जिसमें पहली 'सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट' है और दूसरी 'बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन' है।
2024 की ये है नॉमिनेशन लिस्ट
81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कॉमेडी और ड्रामा कैटेगिरी में नॉमिनेशन में ग्रेटा गेरविग की 'बार्बी' और क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' को काफी नॉमिनेशन मिले हैं। इसके साथ-साथ बार्बी, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3, जॉन विक: चैप्टर 4, मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट 1, ओपेनहाइमर, स्पाइडर-मैन:एक्रॉस द, स्पाइडर-वर्स, सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी, टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर, स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स, सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी आदि फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों देनी पड़ी कटरीना कैफ को ‘टाइगर 3’ पर सफाई, दिया ऐसा जवाब की उड़े होश
Published on:
06 Jan 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
