Which Gemstone Bollywood stars wear: इन चमत्कारी रत्नों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स!
Published: Oct 18, 2021 02:18:40 pm
कुंडली में कमजोर ग्रहों के शुभ प्रभाव पाने और उन्हें मजबूत करने के लिए के लिए रत्न धारण किए जाते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ अन्य स्टार भी इन रत्नों पर भरोसा करते हैं


Celebrity Gemstone
नई दिल्ली: Which Gemstone Bollywood stars wear: हम सबकी लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। जिससे निपटने के लिए कई लोग वैदिक ज्योतिष काफी मददगार मानते हैं। कुंडली में कमजोर ग्रहों के शुभ प्रभाव पाने और उन्हें मजबूत करने के लिए के लिए रत्न धारण करते हैं। आप भी शायद कोई रत्न पहनते होंगे या लोगों को पहने देखा होगा। वहीं, बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे भी इन रत्नों पर विश्वास करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आपके चहेते सितारे कौन सा रत्न धारण करते हैं।