28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थमा शबाना आजमी की ‘नवरात्रि’ पोस्ट पर विवाद, इस एक्ट्रेस ने कहा- दुआ मांगो कहीं शीला, नगमा और शबाना…

Shabana Azmi का 'नवरात्रि' पोस्ट पर विवाद और बढ़ गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 11, 2019

नहीं थमा शबाना आजमी की 'नवरात्रि' पोस्ट पर विवाद, इस एक्ट्रेस ने कहा- दुआ मांगो कहीं शीला, नगमा और शबाना...

नहीं थमा शबाना आजमी की 'नवरात्रि' पोस्ट पर विवाद, इस एक्ट्रेस ने कहा- दुआ मांगो कहीं शीला, नगमा और शबाना...

वेटरन एक्ट्रेस Shabana Azmi इन दिनों लगातार अपने Tweets के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। शबाना की कुछ साल पहले नवरात्रि पर की गई टिप्पणी को लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है।

दरअसल, एक्ट्रेस ने करीब 2 साल पहले नवरात्रि को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'इस दुर्गा अष्टमी दुआ कीजिए कि दुर्गा की गर्भ में हत्या न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जानें से न रोका जाए, किसी लक्ष्मी को अपने पति के सामने भीख न मांगना पड़े, किसी पार्वती को दहेज के लिए न मारा जाए और किसी काली को गोरे होने वाली क्रीम न दी जाए।'

इस मैसेज के बाद से लगातार लोग उनपर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि उन्हें मुस्लिम धर्म से जुड़े मुद्दों पर भी कभी आवाज उठानी करनी चाहिए। इसी बीच हाल में अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी शाबाना पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट जारी किया है।

शबाना के इस ट्वीट पर कोएना मित्रा ने लिखा, 'कृपया दुआ मांगिए कि सीता, राधा, दुर्गा को जबरन शीला, नगमा और शबाना न बनाया जाए। न हलाला, न निकाब, मुताह, बहुविवाह, 'खतना' न हो इसके लिए कृपया दुआ मांगिए।' अब देखना होगा की इसपर शबाना क्या जवाब देती हैं।