28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या इंडस्ट्री से नाराज हैं कोंकणा? कहा-बॉलीवुड में महिलाओं को लेकर सोच बदली या नहीं, कोई दिलचस्पी नहीं

कोंकणा सेन ( konkona sen ) ने बताया कि उन्होंने कभी एक्टिंग को कॅरियर के तौर पर नहीं चुना था।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 26, 2019

क्या इंडस्ट्री से नाराज हैं कोंकणा? कहा-बॉलीवुड में महिलाओं को लेकर सोच बदली या नहीं, कोई दिलचस्पी नहीं

क्या इंडस्ट्री से नाराज हैं कोंकणा? कहा-बॉलीवुड में महिलाओं को लेकर सोच बदली या नहीं, कोई दिलचस्पी नहीं

20 साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद एक्ट्रेस कोंकणा सेन ( Konkona Sen ) ने बताया कि उन्होंने कभी एक्टिंग को कॅरियर के तौर पर नहीं चुना था। वह एक्टिंग करना ही नहीं चाहती थीं। लेकिन, क्योंकि वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं तो सभी चाहते थे कि वह अभिनेत्री बनें।

किरदारों से जुड़ पाऊं, ऐसी फिल्में करती हूं

कोंकणा बताती हैं कि वह कभी भी ऐसे किरदार नहीं निभाना चाहती थीं जिनसे वह जुड़ न सकें। उन्हें फैंसी फिल्में नहीं पसंद। यही वजह है कि एक्ट्रेस एक्टिंग ही नहीं करना चाहती थी, लेकिन बदलते दौर में उनके पास कुछ ऐसी फिल्में आई जो उनकी पसंद से मेल खाईं और वह इंडस्ट्री में काम करती चली गईं।

इंडस्ट्री के बदलते दौर से कोई मतलब नहीं

सिनेमाजगत में महिलाओं को लेकर बदलते नजरिए पर कोंकणा कहती हैं कि सच कहूं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इंडस्ट्री में क्या हो रहा है। हर साल कुछ फिल्में अच्छी आती हैं तो कुछ बुरी। इसलिए मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देती कि यहां क्या बदलाव आ रहा है। महिलाओं को लेकर इंडस्ट्री में सोच बदल रही है या नहीं, इसमें भी मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। हो सकता है बदलाव आ भी रहे हों, लेकिन लोग तो आज भी बुरे जोक्स पर हंसते और फिल्में चल जाती हैं।