The Kapil Sharma Show के कृष्णा ने क्यों मारा कीकू शारदा को 2 थप्पड़, वीडियो
Krishna Slaps Kiku Sharda: ‘द कपिल शर्मा शो’ के चर्चित कलाकार कृष्णा अभिषेक ने कीकू शारदा को दो थप्पड़ लगा दिए। वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया है। फैंस वीडियो देख खूब ठहाके लगा रहे हैं। एक जनरल स्टोर की दुकान में कृष्णा अंदर खड़े होते हैं तभी वहां कीकू आते हैं और उनसे कुछ कहते हैं। जिसके बाद कृष्णा अभिषेक कीकू शारदा को दो थप्पड़ मार देते हैं। वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया है जो अब वायरल हो रहा है। आप भी देखें वीडियो-ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan की दूसरी पत्नी Shura Khan का 14 सेकंड का वीडियो वायरल