
kriti kharbanda
एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग मल्टी-स्टारर मूवी 'पागलपंती' के प्रमोशन में भी बिजी हैं। कृति को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'चेहरे' में भी कास्ट किया गया था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने ज्यादा नखरे दिखा रही थीं और उनकी टीम ने उनकी डेट्स के साथ काफी अव्यवस्ता फैला दी थी। इसी लिए यह मूवी उनके हाथ से निकल गई।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने उनकी कई मांगें मान भी लीं लेकिन बाद में फाइनली उनके साथ काम करना संभव नहीं हुआ। खबरों के अनुसार, कुछ मुद्दों पर एक्ट्रेस और फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी के बीच विवाद भी था। इसके बाद प्रोड्यूसर ने इस फिल्म से उनको निकाले जाने का फैसला कर लिया। अब फिल्म की टीम नई हिरोइन की तलाश कर रही है। यह मूवी अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।
Published on:
18 Nov 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
