26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस चीज को लेकर काफी टेंशन में हैं कृति खरबंदा, लिखा- बाकी सब तो ठीक है पर इन …

लॉकडाउन के चलते पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा इस दिनों साथ में समय बिता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kriti kharbanda

kriti kharbanda

अभिनेत्री कृति खरबंदा इस लॉकडाउन में अपनी आइब्रो से काफी परेशान हैं। वह पूछती हैं कि आइब्रोज का क्या करें। कृति ने अपने इंस्टाग्राम लिखा, 'बाकी सब तो ठीक है, पर इन आइब्रोज का क्या करें।' कुछ दिनों पहले, अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपनी आइब्रोज पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि 'आइब्रोज आर इन मेस।' दूसरी ओर, अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साझा किया कि इस लॉकडाउन में भी उनका आइब्रोज एकदम परफेक्टली सेप में हैं।

View this post on Instagram

Throwing back coz I miss dressing up 🙃

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

लॉकडाउन के चलते पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा इस दिनों साथ में समय बिता रहे हैं। पिछले दिनों कृति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह अपनी आंखें बंद करके पियानो बजाती नजर आईं। कृति के कथित बॉयफ्रेंड व अभिनेता पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में अभिनेत्री बेला सियाओ की धुन बजा रही थीं, जो कि एक स्पेनिश शो ‘मनी हीस्ट’ का टाइटल ट्रैक है।